UP News : सिर्फ प्रतापगढ़ परिवार का स्नेह सम्मेलन आयोजित

बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित

मुंबई/मालाड। प्रतापगढ़ परिवार मुंबई का छठवां स्नेह मिलन समारोह मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित सिल्वर ओक रेस्टोरेंट सभागार में हुआ। भारी बरसात के बावजूद प्रवासी प्रतापगढ़ वालों की भारी संख्या आयोजकों के हौसलों को पंख लगा रही थी। डा. अमर मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में हर तबके के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदीपुर धाम के संस्थापक पं. अरुण मिश्र ने किया, जबकि कोहंडौर में शैक्षणिक हब की स्थापना करने वाले पं. दिनेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे। प्रतापगढ़ के 13 अति गरीब परिवार को देने के लिए घर बनवा हल्लू रामसुंदर यादव, मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय, कुंडा में भव्य राम कथा का आयोजन करवाकर देशभर में चर्चित होने वाले आनंद पांडेय, प्रसिद्ध बालीवुड पार्श्व गायक रवी त्रिपाठी, संदीप शुक्ल, श्री राममंदिर जोगेश्वरी के प्रमुख पं. लक्ष्मण द्विवेदी, शिखर न्यूज़ के प्रमुख सुरेश शुक्ल ने अपने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ. अमर मिश्र ने प्रवासी प्रतापगढ़ वालों को जोड़ने, उनकी समस्याओं का निदान करने तथा मुंबई, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, मीरा-भाईंदर, वसई-विरार, पालघर, नवी मुंबई में रहने वाले कम-से-कम 10 हजार लोगों को एक साथ जोड़ने का संकल्प लिया। पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी, लोकगायक संजय तिवारी सफल, सागर तिवारी, दीपक सुहाना और हास्य सम्राट सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं और गीतों से प्रतापगढ़ियों से खचाखच भरे आडिटोरियम को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर एड. विनय दूबे, सुभाष पांडेय, प्रदीप दूबे, मुन्ना पांडेय, रामप्रकाश पांडेय, पवन शुक्ला, संतोष पाण्डेय, राजेश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय, केके तिवारी, उद्योगपति व समाजसेवी संजय मिश्रा, लल्लन पांडेय, भोला गिरि, राजेश सिंह, शशिकांत पांडेय, अरविंद शुक्ल, शिखर न्यूज़ के अनिल बारी, अनुपम शुक्ल, नीलेश मिश्रा, आशीष दूबे, सुभाष पांडेय, दिवाकर पांडेय, अचिंत्य मिश्रा सहित पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, उद्योग जगत की तमाम हस्तियां उपस्थित थीं। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुरेश मिश्र ने किया। अंत में पत्रकार अविनाश पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534