जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता हुई जहां केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के प्रकाशित भारत का राजपत्र मे पेंशनर्स का स्पष्ट टर्म्स कन्डीसन न होने से पेंशनर्स आक्रोशित दिखे। इसी के विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 नवम्बर को जनपद में अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरनास्थल पर विरोध सभा करके कैंडिल मार्च निकालकर प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा। इसके बाद भी कार्यवाही न होने पर आगामी 15 दिसम्बर को आल इंडिया पेंशनर्स फेडरेशन के सर्मथन में आयोजित विरोध प्रदर्शन को करेंगे। तत्पश्चात कार्यवाही न होने पर पेंशनर्स कठोर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर ओंकार मिश्र, केके तिवारी, कंचन सिंह, अजय कुमार, मंजू रानी राय कान्ती सिंह आशा देवी सिंह, इं. मदन मोहन, रमेश कुमार, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, गोरखनाथ माली, रामसूरत यादव, जियाराम यादव, राम प्रवेश सिंह, शम्भूनाथ यादव, अशोक मौर्य, इं पीके सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news