Jaunpur News : ​9 लाख नकद और लाखों के जेवर चोरी

चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के पारापाटी गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए  नौ लाख रुपये नगद व भारी मात्रा में गहने उड़ा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उक्त गांव निवासी मुन्ना यादव रात में बरामदे में सो रहे थे।  करीब डेढ़ बजे उनकी बहू ने खटपट की आवाज सुनकर फोन कर जगाया। बताया कि कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद है। जब तक वह छोटे भाई राजकुमार यादव को उठाकर अंदर पहुंचे, तब तक चोर पीछे से भाग चुके थे। चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर आलमारी व बक्सा खंगाल डाला। पत्नी व बहू के गहने जिसमें हार, कंगन 4, कान का झाला, नथियाँ, मांग टीका, चेन, अंगूठी 5, पैंजनी, कमरकरधनी आदि और एक टीन का छोटा बक्सा जिसमें नौ लाख रुपये नकद थे समेट ले गए। बताते हैं कि चोर घर के पीछे से खिड़कियों और छज्जे के सहारे छत पर चढ़े और सीढ़ी से नीचे उतरकर वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी मुन्ना यादव ने बताया कि तीन लाख रुपए पहले से तैयार करके रखे थे और 6 लाख रुपए रिश्तेदारी से मांग कर लाए थे। दो तीन दिन बाद एक जमीन की रजिस्ट्री करवानी था। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग जुट गए। सूचना पाकर डायल 112 और थाना प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534