खुटहन, जौनपुर। रामनगर गांव में रविवार को निर्माणाधीन मकान के पास रखी लोहे की खिड़की के नीचे दबकर एक अबोध बालक की दर्दनाक मौत हो गई। रोते बिलखते स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया। गांव निवासी राजू निषाद गृह निर्माण करा रहे हैं। घर में लगाने के लिए लोहे की खिड़की दीवार के सहारे रखी हुई थी। उनका 3 वर्षीय बालक आदर्श खिड़की पकड़ कर खेल रहा था। अचानक खिड़की उसके ऊपर गिर गई। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे उपचार हेतु बाजार के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news