गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा परौवां के हनुमान मंदिर प्रांगण में इंद्रमणि सिंह द्वारा आयोजित पुस्तक पेन वितरण, शिक्षा एवं स्वाभिमान जागरूकता अभियान के तहत क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा० जयसिंह राजपूत ने कहा कि कीचड़ में गिर जाने से हीरे की कीमत कम नहीं होती, क्योंकि जब भी वह कीचड़ से निकलेगा तो असल में हीरा ही निकलेगा कीचड़ नहीं। ठीक उसी प्रकार आपके गौरवशाली इतिहास एवं पराक्रमी पूर्वजों की कहानी यह बयां करती है कि आप उस महान चक्रवर्ती वीर शिरोमणि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वंशज हैं जिन्होंने स्वाभिमान और सम्मान से समझौता नहीं किया। सर कटाना मंजूर था लेकिन सर झुकाना मंजूर नहीं था। अब समय आ गया है। अपने पूर्वजों के बलिदान एवं पराक्रम की कहानी को याद कीजिये और फिर से इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपने शौर्य एवं पराक्रम की गाथा को दर्ज कराने हेतु चिर निद्रा से बाहर आइये तभी सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हो सकती है। इस अवसर पर अर्पिता राजपूत, अनुराग सिंह, श्रेया सिंह चौहान, शारदा देवी, सेवा लाल परिहार, विनीत राजपूत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news