डा. संजय यादव @ बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मछलीगांव ग्राम पंचायत में स्त्री प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की 38 महिलाओं को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ट्रस्ट ऑफ पीपुल (लखनऊ) द्वारा ग्राम प्रधान समर बहादुर यादव के नेतृत्व में किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाना था। इसका लश्य ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना भी है। शिविर के प्रशिक्षक अभिषेक सिंह, वांस के प्रशिक्षक दिनेश चन्द्र पाण्डेय थे। विशेषज्ञों ने विभिन्न कुटीर उद्योगों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें वाशिंग पाउडर, फिनायल, हार्पिक, वाइपर, बकरी पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोष्ट, मसरूम की खेती इसके अलावा अगरबत्ती, धूप बत्ती, ब्यूटी पार्लर संचालन जैसे विषय शामिल थे। प्रशिक्षकों ने उत्पादन और विपणन के तरिकों के बारे में ब्यवहारिक तरीके से समझाया। प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम पंचायत मछलीगाव को ट्रस्ट ऑफ पीपुल द्वारा स्त्री प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गोद लिया गया है। समूहों को उद्यमिता के अलावा संस्था स्कूलों में स्कूल WASH प्रोग्राम, MHM, संचार कौशल, पर्यावरण संरक्षण, पानी के दुरपयोग से बचाव वर्मी कम्पोष्ट आदि पर भी जगरूरकता कार्यक्रम कर रही है।
प्रशिक्षण की शुरुआत करने से पहले ट्रस्ट ऑफ पीपुल द्वारा ग्राम प्रधान को अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया। गौरवांवित् ग्राम प्रधान ने सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा जिले के सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के प्रशिक्षक शिविर महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लायेंगे जिससे वे आत्मनिर्भर बन अपने परिवार का भरण पोषण में सहयोग कर सकती है।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाना था। इसका लश्य ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना भी है। शिविर के प्रशिक्षक अभिषेक सिंह, वांस के प्रशिक्षक दिनेश चन्द्र पाण्डेय थे। विशेषज्ञों ने विभिन्न कुटीर उद्योगों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें वाशिंग पाउडर, फिनायल, हार्पिक, वाइपर, बकरी पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोष्ट, मसरूम की खेती इसके अलावा अगरबत्ती, धूप बत्ती, ब्यूटी पार्लर संचालन जैसे विषय शामिल थे। प्रशिक्षकों ने उत्पादन और विपणन के तरिकों के बारे में ब्यवहारिक तरीके से समझाया। प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम पंचायत मछलीगाव को ट्रस्ट ऑफ पीपुल द्वारा स्त्री प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गोद लिया गया है। समूहों को उद्यमिता के अलावा संस्था स्कूलों में स्कूल WASH प्रोग्राम, MHM, संचार कौशल, पर्यावरण संरक्षण, पानी के दुरपयोग से बचाव वर्मी कम्पोष्ट आदि पर भी जगरूरकता कार्यक्रम कर रही है।
प्रशिक्षण की शुरुआत करने से पहले ट्रस्ट ऑफ पीपुल द्वारा ग्राम प्रधान को अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया। गौरवांवित् ग्राम प्रधान ने सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा जिले के सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के प्रशिक्षक शिविर महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लायेंगे जिससे वे आत्मनिर्भर बन अपने परिवार का भरण पोषण में सहयोग कर सकती है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news