Jaunpur News : ​शाह का पंजा इमामबाड़ा की ज़मीन के पास रोड निर्माण रोका गया

जौनपुर। ऐतिहासिक इमामबाड़ा शाह का पंजा (बाबूपुर) थाना जाफराबाद में जहां 20 रमजान को पूरे शहर के शिया समुदाय के अजादार हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में जुलूस निकालकर यहां आते हैं और मग़रिब की नमाज इमामबाड़े की जमीन पर बा-जमात होती है। नमाज़ के बाद यहां लोग रोज़ा इफ्तार करते है। वहां पर एक रास्ते का निर्माण हो रहा है, जिसको लेकर शिया समुदाय में काफी आक्रोश है और इन लोगों का कहना है कि यह जमीन शाह के पंजे इमामबाड़े में वफ्फ है और कुछ लोगों की मिली भगत से यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। वहीं मुत्तवली तहसीन शाहिद  (सभासद भाजपा) का कहना है कि इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डीएम-एसपी को पत्र व जनसुनवाई पर की गई है। रविवार को अंजुम हुसैनिया के अध्यक्ष सकलैन हैदर खान, पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, आरिज़ ज़ैदी, फरमान हैदर सहित अन्य लोगों ने सड़क निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि राजस्व की टीम नाप कर दे यदि भूमि सरकारी या अन्य किसी की हो तो निर्माण करा सकता है, लेकिन ये भूमि इमामबाड़े पर वक्फ है तो निर्माण नहीं हो सकता है। बिना वक्फ बोर्ड की इजाज़त से क्योंकि ये धार्मिक मामला है। फिलहाल मौके पर थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ला अपनी फोर्स के साथ पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से बात करने के बाद एक सप्ताह का समय दिया है कि राजस्व के कर्मचारी यहां पर आकर नाप करेंगे और जो सही होगा, उसके हिसाब के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्ष मान गए।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534