जौनपुर। किसानों के लिए खुशखबरी है। बिजली आने का इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि सरकार सोलर पम्प उपलब्ध करा रही है। जौनपुर जनपद को 429 सोलर पम्प का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना हेतु इच्छुक कृषक का पंजीकरण कृषि विभाग के विभागीय वेबसाइट पर होना अनिवार्य है। अनुदान पर सोलर पंप की बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके की जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। पोर्टल पर 15 दिसम्बर तक किसान ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिये 5 हजार रूपये टोकन मनी के रूप में जमा करने होंगे और टोकन आवंटित होने के बाद दिये गये समय अवधि में किसान को अपना निर्धारित कृषक अंश जमा कराना होगा। अगर समय अवधि में किसान अपना निर्धारित कृषक अंश जमा नहीं किया तो टोकन निरस्त हो जाएगा और टोकन मनी के रूप में जमा की गयी निर्धारित धनराशि विभाग द्वारा जब्त कर ली जायेगी।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पी0एम0 कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जौनपुर जनपद को 429 सोलर पम्पों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह सोलर पम्प अनुदान पर आवंटित किये जायेंगे। दो एच0पी0 डी0सी0 सरफेस पंप का मूल्य 164322 रूपये, जिसमें अनुदान 98593 रूपये दिया जाएगा। किसान को 60729 रूपये का अंशदान जमा करना है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पी0एम0 कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जौनपुर जनपद को 429 सोलर पम्पों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह सोलर पम्प अनुदान पर आवंटित किये जायेंगे। दो एच0पी0 डी0सी0 सरफेस पंप का मूल्य 164322 रूपये, जिसमें अनुदान 98593 रूपये दिया जाएगा। किसान को 60729 रूपये का अंशदान जमा करना है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news