Jaunpur News : कंचन गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज में आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गयी श्रद्धांजलि

बंधवा बाजार, जौनपुर। नई दिल्ली में गत दिवस हुये भीषण आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिये कंचन गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज बंधवा बाजार बरावां में शोकसभा हुई जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदय नारायण गुप्त सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही।
शोकसभा में प्रधानाचार्य श्री गुप्त ने कहा कि "आतंकवाद मानवता पर गहरा आघात है। हमें एकजुट होकर शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आगे बढ़ाना चाहिए।" उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना किया।
कार्यक्रम का संचालन रामकांत यादव ने किया। विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूरे विद्यालय परिसर में शोक और संवेदना का माहौल व्याप्त रहा। सभा का समापन श्रीराम सिंह द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सौहार्द की कामना के साथ किया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534