चंदवक, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी बाजार तालाब के पास स्थित नव्या हॉस्पिटल पर छापा मारा। छापे की भनक लगते ही अस्पताल का संचालक फरार हो गया। जांच पड़ताल में न डिग्री वैध मिली और न ही अस्पताल का पंजीकरण। टीम ने अस्पतालों को सीज कर दिया। संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को सीएचसी में भेजा गया। शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी अधीक्षक डॉ जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एचओ अभय राज यादव, बीपीएम विशाल दुबे, एआरो रामधनी पाल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ अस्पताल पर छापेमारी की भर्ती मरीजों में मजनू , मुराही देवी निवासी बोदरी चंदन सिंह थून्ही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया की हॉस्पिटल तालाब की भूमि पर बनाया गया है। इस दौरान एसआई मदन शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news