चन्दन अग्रहरि, शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे गैंगेस्टर अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने मिर्ची गैंग नंबर डी-17 के कथित सदस्य मो. इरफान पुत्र रहमान निवासी बारादरी एराकियाना रहमतनगर खरौना रोड को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी की गतिविधियों से शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका थी जिसके चलते उसे थाना क्षेत्र के एराकियाना इलाके से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने की। टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गैंग से जुड़े अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए अभियान आगे भी जारी रहेगा। शाहगंज जौनपुर पुलिस ने गुरुवार को शांति भंग की आशंका में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बीएनएस की धारा 170, 126, 135 के अंतर्गत दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल कुमार पुत्र लालमन राजभर एवं सचिन कुमार पुत्र फूलचंद राजभर निवासी सबरहद थाना शाहगंज के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह तथा उपनिरीक्षक विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए ऐसी कार्यवाहियाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news