Jaunpur News : ​सद्भावना क्लब ने 'यातायात जागरूकता गोष्ठी' का किया आयोजन

शुभांशू जायसवाल @ जौनपुर। नगर के रज़ा डी.एम. (शिया) इण्टर कालेज में बुधवार को 'सद्भावना क्लब' के तत्वावधान में यातायात माह के अंतर्गत भव्य 'यातायात जागरूकता गोष्ठी' का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य आम जनमानस और छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन शकील अहमद एवं विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा रहे। अतिथियों और प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मो. रज़ा खान एवं संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक नागेन्द्र यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये गोष्ठी की रूप—रेखा प्रस्तुत किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हफीज शाह, मधुसूदन बैंकर, श्रवण साहू के अलावा ताहिर कादरी, अमित निगम, अमित मौर्य, मोहित मौर्य, प्रीतेश गुप्ता, हाजी सैय्यद फरोग़, असग़र मेंहदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534