Jaunpur News : ​मिर्जा अनवर बेग की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज उसरहटा में सोमवार को संस्थापक एवं पूर्व प्रबंधक मिर्ज़ा अनवर बेग की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। आयोजित प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान ने स्व. बेग के व्यक्तित्व, कृतित्व और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मस्जिद कुब्बतुल इस्लाम में कुरानखानी कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ किया।
मिर्ज़ा अनवर बेग मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जहां मौलाना आज़ाद सदन ने पहला स्थान हासिल किया जबकि अल्लामा इक़बाल सदन दूसरे और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सदन तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अल्तमश बरलास ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य शहंशाह आलम उपस्थित रहे। संचालन सैयद शाकिर नसीम वास्ती ने किया। इस अवसर पर सचिव मिर्ज़ा अजफर बेग, प्राचार्य डॉ. एन.पी. उपाध्याय, डा. सलीम खान, अतहर खान सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534