मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह मामूली विवाद में दो आभूषण व्यवसायी भाइयों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। घटना में एक भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्रापत जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी गणेश सेठ अपनी होण्डा शाइन मोटरसाइकिल से जंगीगंज बेलवा स्थित अपनी आभूषण की दुकान खोलने जा रहे थे। वाराणसी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा हुआ था जहां धीरे-धीरे अपनी बाइक निकल रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गयी। आरोप है कि तीन मनबढ़ युवकों ने गणेश की ईंट—पत्थर से जमकर पिटाई कर दी। घायल गणेश ने मोबाइल पर अपने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उनके बड़े भाई सुधीर सेठ भी मौके पर पहुंच गये। सुधीर ने बीच—बचाव करने का प्रयास किया लेकिन हमलावर युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी।मारपीट में दोनों भाइयों को गम्भीर चोटें आयीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दिया। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल भाइयों को इलाज के लिए सीएससी भेज दिया और पकड़े हमलावर को भी पुलिस थाने ले गयी। पीड़ित गणेश ने पुलिस को अमित सरोज, अजीत सरोज और आशू नामक लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। मडियाहूं कोतवाली प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि घायलों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जिसके साथ ही मामले की जांच—पड़ताल भी शुरू कर दी गयी है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news