Jaunpur News : एसआईआर समीक्षा बैठक में एसडीएम के तेवर हुए सख्त

केराकत, जौनपुर। एसआईआर की प्रगति समीक्षा की बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के तेवर उस समय सख्त हो गये। जब चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची को लेकर चलाए जा रहे एस आई आर के कार्य की समीक्षा बैठक में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर  हुई। उपजिलाधिकारी श्री कुमार ने कड़े कदम उठाते हुए घोर लापरवाही बरतने वाले तहसील को चार लेखपालों शिवाकांत यादव, विकास गौतम, सचिन पाठक एवं महेंद्र लठौर का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दे दिया। इसी प्रकार सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने वाले लेखपालों दिनेश यादव, गिरीश चन्द्र पान्डेय, इस्लाम व श्री राम को कड़ी चेतावनी देते हुए  कार्य में तेजी लाने हेतु सख्त लहजे में निर्देशित किया। इसी प्रकार बी एल ओ के रूप में कार्य करने वाले रोहित कुमार गोठौली पंचायत सहायक, मीना आंगन बाड़ी भीमपुर, आराधना मिश्रा पंचायत सहायक  केराकत,अनिल कुमार चौधरी शिक्षा मित्र,नन्हू राम शिक्षा मित्र मंदूपुर,सरोजा सिंह आंगन बाड़ीं कटहरी (मुफ्तीगंज),किरन सिंह आंगन बाड़ी चिटको डोभी,आशा यादव  आंगन बाड़ी केराकत, सुशीला एवं मीना शिक्षा मित्र पसेवां( मुफ्तीगंज),तथा  चन्द्राज राजभर रोजगार सेवक को एस आई आर  कार्य में उदासीनता बरतने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उपजिलाधिकारी ने सभी मातहतों को कड़ी चेतावनी दिया है कि एस आई आर कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा बैठक में तहसीलदार अजीत कुमार एवं नायब तहसीलदार हुसैन अहमद उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534