मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जंघई का विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय ने आकस्मिक पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बिजली बिल राहत योजना शुरू होने के संबंध में मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रविवार के दिन विद्युत उपखंड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय उपकेंद्र जंघई पहुंच विद्युत शेड्यूल के साथ एसएसओ से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बिजली के ब्याज में माफी की ओटीयस स्कीम 1 दिसम्बर से शुरू हो रही है जिसमें 1 से 31 दिसम्बर तक इस योजना के तहत 100 प्रतिशत ब्याज में छूट के साथ मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। विद्युत उपभोक्ता अपने बकाये धनराशि को जमाकर छूट का लाभ ले सकते हैं, जबकि 1 से 31 जनवरी तक मूलधन में केवल 20 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी और 1 फरवरी से 28 फरवरी तक मात्र 15 प्रतिशत मूलधन में छूट मिलेगी। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं से मेरा आग्रह है कि पूरे मनोयोग से योजना का प्रचार प्रसार कर अपने क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेते हुए बिजली का बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें और इस योजना का लाभ उठायें। विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और उनका ज्यादा बिल हो गया है वह अपने बिजली बिल का भुगतान करके राहत योजना का लाभ पा सकते हैं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news