Jaunpur News : ​बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन तेज

अरविन्द यादव @ मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड क्षेत्र के भटेवरा–बामी मार्ग पर बुधवार दोपहर बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग को लेकर छात्रों ने एक घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया जब एक छात्रा की साइकिल फिसलकर नदी में गिर गई। गनीमत रही कि साथी छात्रों ने तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग से स्वामी वीतरागानंद सरस्वती इंटर कॉलेज भटेवरा, जनता इंटर कॉलेज चितांव, मालती देवी इंटर कॉलेज कठार, कलावती पब्लिक स्कूल भटेवरा सहित कई विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करते हैं।
सन् 2000 में स्वामी जी द्वारा दो फुट चौड़ी पुलिया अपने आश्रम के लिए बनवाई गई थी लेकिन अब यही पुल छात्रों, ग्रामीणों और मोटरसाइकिलों का मुख्य मार्ग बन चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के नीचे किसी ने गहरा गड्ढा खोद दिया है जिससे इसकी मजबूती पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उनका कहना है कि "यदि कोई बच्चा इस गड्ढे में गिर जाए तो बचना मुश्किल है।"
भटेवरा, चितांव, गोधना, मोलनापुर, कठार, ऊंचडीह, देवकीपुर, राजनगर, टिकरा, बामी, लासा, अदारी, चौकी खुर्द, भूसौला, पांडेयपुर, खरुआवा, महापुर, कुंवरपुर, करौरा, रामपुर कला, तिलोरा, अलापुर और भाटाडीह सहित कई गांव इसी मार्ग पर निर्भर हैं। किसान, मजदूर, छात्र और ग्रामीणों के लिए यह सड़क जीवनरेखा मानी जाती है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जल संसाधन विभाग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि भटेवरा–बामी के बीच लगभग 30 मीटर लंबा मिनी पुल शीघ्र स्वीकृत किया जाय, ताकि लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका खत्म हो सके।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534