Jaunpur News : ​सेनानी चन्द्रबली जी की सोच से प्रेरणा लेनी चाहिये: एसपी तिवारी

जौनपुर। चन्द्रबली तिवारी जी के आदर्श, विचार, लक्ष्य के अलावा शिक्षा के प्रति सोच आज भी प्रासंगिक है। उन्हें याद करते हुये उनसे प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है। आज का यह दिन उनके द्वारा स्थापित किये गये संस्थान की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का मौका है।
उक्त बातें बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के संस्थापक चन्द्रबली तिवारी लोकतंत्र रक्षक सेनानी की 10वीं पुण्यतिथि पर प्रबन्धक एसपी तिवारी ने कही। इसके पहले प्रबन्धक सहित विद्यालय परिवार ने स्व. तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये स्व. तिवारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान पर चर्चा किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्वेता पाण्डेय, उप प्रधानाध्यापक विनय पाठक, सहायक अध्यापक रमेश कुमार, लिपिक सत्येन्द्र त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534