Jaunpur News : ​बाबा साहब ने देश को संविधान के रूप में अमूल्य उपहार दिया: जगदीश नारायण

राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। संविधान दिवस पर स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा उत्तरगावां में अंबेडकर पार्क निर्माण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पैदल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा ग्रामसभा के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाप्त हुई।
इस मौके पर श्री राय ने कहा कि इतने बड़े देश का लोकतंत्र मजबूत है तो यह बाबा साहब की देन है जो उन्होंने संविधान में आम नागरिकों को प्रदान किए है। बाबा साहब ने देश को जो अमूल्य उपहार दिए है, वह अमूल्य है। उनके बताये रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहब की मूर्ति हर गांव तथा चौराहों पर होनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी, उनको याद कर सके, उनका स्मरण कर सके तथा उनके बताए रास्ते पर चल सके।
इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, महाबल यादव, जियाराम यादव, पूर्व प्रधान प्रमोद राय, अवधेश यादव, अवधराज भारती, जितेंद्र भारती, रामसिंह यादव, लालू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्तरगावा के प्रधान प्रतिनिधि विवेक यादव ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534