सुनील शर्मा, जौनपुर। नगर क्षेत्र के सुक्खीपुर मोहल्ला निवासी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. बनवारी सोनकर की पत्नी समाजसेवी स्व. कुंता देवी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई जहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद परिजनों के अलावा कांग्रेस के कई लोगों ने जसोपुर चकिया मुसहर बस्ती पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास, सिद्दीकपुर, गड़ौउर, उर्दू बाजार हरिज़न बस्ती में पहुंचे। वहां पर जरुरतमंदों में दाल, चावल, आटा, तेल, नमक, मसाला, हल्दी, आलू, बिस्किट आदि वितरित किया गया।
इस मौके पर स्व. कुंता देवी के बड़े पुत्र रमेश चंद्र सोनकर ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करने से बड़ा कोई सेवा नहीं है, इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार सभी ऐसा नेक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे बहुत ही सुकून मिलता है। इसी क्रम में राकेश सोनकर एवं पौत्र अजय सोनकर ने कहा कि समय-समय जरुरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र विक्रम सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र निषाद, कांग्रेस नेता विकेश उपाध्याय, यूथ कांग्रेस कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, कांग्रेसी नेता अजय सोनकर, राजकुमार गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र सेठ, अतीक अहमद, प्रमोद, अरस्तु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news