Jaunpur News : ​दहेज हत्या व गोवध अधिनियम में वांछित महिला समेत पांच गिरफ्तार

डा. प्रदीप दूबे, सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 आरोपी दहेज हत्या के मामले में वांछित थे जबकि दो अन्य शस्त्र व गोहत्या निवारण अधिनियम में पकड़े गए। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 80(2) व 3/4 डीपी एक्ट के तहत वांछित समोधपुर निवासी ओम प्रकाश उर्फ राम प्रकाश, उनकी पत्नी मुन्नी देवी और पुत्र नागेन्द्र को उनके घर से दबोचा। पकड़े गये तीनों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
उधर गश्त के दौरान थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने गुड़बड़ी चौराहे पर दो और वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अलीशाद उर्फ आसिफ और भरौली गांव निवासी मोहम्मद साहिल के रूप में हुई। उनके कब्जे से एक चापड़, दो चाकू, मोबाइल पैड और रस्सी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार साहिल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, जबकि अलीशाद पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता में अरसिया चौकी प्रभारी गिरिश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सुबाष चंद्र यादव, कांस्टेबल अंकित राय और पवन यादव की भूमिका सराहनीय रही।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534