जौनपुर। नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज के रानी नीता कुंवर सभागार में पर्यावरण संगोष्ठी हुई जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित से हुआ। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य माधुरी सिंह, विशिष्ट अतिथि/मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् राकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक डा. सत्य राम प्रजापति और कार्यक्रम संयोजक तथा अध्यक्षता राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को माल्यार्पण तथा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुये बच्चों को अपने अति प्रेरणादायक गीत के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि माधुरी सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति आगाह करते हुए बताया कि किस तरह से पर्यावरण समस्त जीव जंतुओं तथा पेड़ पौधों को प्रभावित करता है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति ने पर्यावरण को विज्ञान से संबंधित बताया कि पृथ्वी की उत्पत्ति ही पर्यावरण मानकों पर ही आधारित है। अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र—छात्राओं को सारगर्भित जानकारी प्रदान किया। साथ ही बताया कि विज्ञान चाहे जितना भी प्रगति कर ले परन्तु बिना मानव सहयोग के पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है। प्रकृति ने हमें अपने समस्त संसाधन सदुपयोग के लिए दिया है ना कि दुरुपयोग के लिए।कार्यक्रम को विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी, प्रेमचंद जी, बृजेश सिंह ने भी सम्बोधित किया। विद्यालय की छात्रा हर्षिता, अंजली मिश्रा, साक्षी यादव, सौम्या प्रजापति तथा मंतशा ने विभिन्न कार्यक्रमों से सभी को अभिभूत किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश चन्द, राम प्रताप, आनन्द तिवारी, नागेन्द्र प्रसाद, राघवेन्द्र सिंह, राजमणी, पूजा सिंह, ज्योति सिंह, रंजना प्रजापति, सूरज कुमार, विनय सिंह, ऋषिकेशर, अरविंद कुमार, संजय कुमार, विमल, राजकुमार सिंह, श्रवण पांडेय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news