Jaunpur News : सरदार पटेल की जयन्ती पर निकाली गयी विशाल पदयात्रा

रामनगर, जौनपुर। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह व डॉ आलोक सिंह के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा अटरिया गाँव से प्रारंभ होकर गोपालापुर, रनापुर, भरसथ आदि गांवों से होते हुए गौरीशंकर बाजार में पहुंची जहां विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पटेल जी के नेतृत्व में ही भारत को आजादी मिली और देश को एकजुट किया गया। सरदार पटेल धरती से आसमान की स्थिति को भांप लेते थे। अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का ऐसा भूगोल नहीं होता। पटेल जी किसानों  के मसीहा थे।
इस मौके पर डॉ अजय सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित पदयात्रा का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना है। पदयात्रा में शामिल लोगों ने सरदार पटेल के जयकारे लगाए और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बीपी सरोज, मड़ियाहूं विधायक डॉ आरके पटेल, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, जितेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, जयेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक स्कन्द पटेल, विनोद जायसवाल, डॉ चन्द्रेश सिंह, दिनेश सिंह सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक सिंह ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534