Jaunpur News : हबीब हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

राकेश शर्माखेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अस्मा इंटर कॉलेज पाराकमाल में सोमवार को हबीब हॉस्पिटल खेतासराय के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक मौलाना अब्दुल वहीद कासमी ने फीता काटकर किया।
शिविर में छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, पीसीओडी सहित अन्य स्वास्थ्य जांचें की गईं। चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम और बदलते मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
शिविर की मुख्य चिकित्सक हबीब हॉस्पिटल की डॉ. इरम फिरदोस (एमबीबीएस, एम.एस., स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि बदलती दिनचर्या और मौसम के प्रभाव में किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारियों की समय रहते पहचान हो जाती है। कई छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी, पीसीओडी और कम वजन जैसी समस्याएँ पाई गईं जिनके लिए आवश्यक उपचार और आगे की जांच की सलाह दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक मौलाना अब्दुल वहीद कासमी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्रों के स्वस्थ भविष्य के लिए बेहद उपयोगी हैं। उन्होंने चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया। शिविर में कुल 533 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्राओं में स्वास्थ्य-जागरूकता बढ़ेगी।
इस अवसर पर मो0 फरहान, फ़ैज़ी नोमानी, मो0 आसिफ, मालती गुप्ता, मनीषा, कविता, आफरीन हफीजुल्लाह आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया। अंत में आयोजक विद्यालय के संचालक अम्मार वहीद ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534