करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय हकारीपुर में मासिक शिक्षक संकुल बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता न्याय पंचायत कलीचाबाद की वरिष्ठ शिक्षिका सविता सिंह ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मासिक बैठक की आयोजिका शिक्षक संकुल निशा मिश्रा ने मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार का स्वागत करके किया। इसी क्रम में शिक्षक मो0 इमरान अली ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सविता को प्राथमिक महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने माल्यर्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सीखने, साझा करने एवं आगे बढ़ने का एक सार्थक पहल है। शिक्षकों को जोर देकर कहा कि आप शिक्षक अभिभावकों के साथ संवाद अवश्य करें। साथ ही निपुण विद्यालय, प्रेरणा ऐप आदि विषयों पर शिक्षक संकुल द्वारा विचार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सविता ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति, शैक्षिक वातावरण एवं पर्यावरण अनुकूलता के विषय में शिक्षक छात्रों को अवगत कराते रहे। इस अवसर पर एआरपी नीलेश उपाध्याय, साहब लाल यादव, सौरभ कुमार, शिवचन्द, विजय प्रताप, अर्चना सिंह, शाद, सत्य प्रकाश, आनंद कुमार, राजेश यादव, भावना, रागिनी, नीलम, रीना, स्मिता, जूही, विद्या सहित तमाम लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन मो0 इमरान ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news