Entertainment : ​100 दिन बाकी: यश की टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का नया पोस्टर और दमदार टेक्नीशियन्स की घोषणा

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स  ने अपनी रिलीज़ डेट 19 मार्च 2026 के लिए ऑफिशियल काउंटडाउन शुरू कर दिया है, और आज से ठीक 100 दिन बचे हैं. 2026 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक, ये फिल्म हर अपडेट के साथ और तगड़ी हलचल मचा रही है.
मूड और हाई करने के लिए मेकर्स ने एक जबरदस्त नया पोस्टर भी उतारा. इसमें रॉकिंग स्टार यश एक दमदार अंदाज़ में दिख रहे हैं—खूनी बाथटब में बैठे हुए, रग्ड, सेक्सी लुक में, और बाहर आती रोशनी को देखते हुए. चेहरा नहीं दिखता, पर टैटू वाला बॉडी लैंग्वेज और बाइसेप्स वाला एटीट्यूड साफ बता देता है कि किरदार कितना खतरनाक होने वाला है. फैंस इस पोस्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म की रिलीज़ गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद जैसे बड़े त्योहारों के बीच पड़ रही है, जो इसे चार दिन का ठाठदार बॉक्स ऑफिस विंडो देती है.
पोस्टर के साथ टीम ने फिल्म के शानदार टेक-टीम का भी खुलासा किया. नैशनल अवॉर्ड विनर राजीव रवि संभाल रहे हैं सिनेमैटोग्राफी. KGF के म्यूज़िक कंपोज़र रवि बस्रूर कर रहे हैं संगीत. एडिटिंग की कमान संभाली है उज्जवल कुलकर्णी ने और प्रोडक्शन डिज़ाइन है TP आबिद का. इंटरनेशनल तड़का लगाने आ रहे हैं हॉलीवुड के एक्शन मास्टर जे जे पेरी—जिन्होंने जॉन विक जैसे धमाकेदार प्रोजेक्ट्स पर काम किया है—साथ में नैशनल अवॉर्ड विनिंग एक्शन डायरेक्टर अनबरिव भी जुड़ चुके हैं.
यश और गीतु मोहंदास द्वारा लिखी और गीतु मोहंदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स इंग्लिश और कन्नड़ में एक साथ शूट हुई है, और हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब होकर रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्माण वेणकट के. नारायण और यश कर रहे हैं KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले ट्रेलर।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534