Entertainment News : 21 शहरों में 21 दिसंबर को ‘इक्कीस’ की 21 प्रिव्यू स्क्रीनिंग” – निर्माता दिनेश विजान का धमाकेदार ऐलान

जब से इक्कीस का ट्रेलर सामने आया है, दर्शकों का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है। दमदार दृश्य, असरदार डायलॉग और गहरी भावनात्मक पकड़ एक भव्य सिनेमाई अनुभव की झलक दे रहे हैं। इसी जोश को आगे बढ़ाते हुए, दिनेश विजान ने एक इवेंट के मंच से एक बड़ा और दिलचस्प ऐलान किया।

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह फिल्म आप लोगों के लिए भी उतनी ही खास हो, जितनी हमारे लिए है। 4 दिसंबर से गिनती शुरू हो जाएगी, यानी इक्कीस के रिलीज़ होने में बस 21 दिन बाकी रहेंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि श्रीराम हमें रिलीज़ से कम से कम 11 दिन पहले फिल्म की कॉपी दे दें।"

उन्होंने आगे कहा, "हम जहां भी जाएंगे, जो भी करेंगे, सबसे पहले फिल्म दिखाएंगे और फिर उसके बारे में बात करेंगे। हम इस फिल्म से सच में बहुत प्यार करते हैं।"

दिनेश विजान ने यह भी पक्का किया कि फिल्म की प्रिव्यू स्क्रीनिंग रिलीज़ से चार दिन पहले शुरू हो जाएगी। "21 दिसंबर, जो कि रिलीज़ से ठीक चार दिन पहले है, उस दिन हम यह फिल्म 21 अलग-अलग शहरों में एक साथ देखेंगे। देश के अलग-अलग कोनों से लोग जुड़ेंगे और साथ बैठकर फिल्म का आनंद लेंगे। सिर्फ यह कह देना आसान है कि यह हमारी सबसे बेहतरीन फिल्म है, लेकिन जब ज्यादा लोग इसका हिस्सा बनते हैं, तब असली चर्चा शुरू होती है।"

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस में दिवंगत धर्मेंद्र जी, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534