Jaunpur News : ​विद्युत विभाग की जांच अभियान तेज, 13 लाख की हुई वसूली

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच एवं वसूली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विभाग के अनुसार कुल 144 उपभोक्ताओं ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान कराया जिससे विभाग को करीब 13 लाख रुपये की वसूली हुई है। इस अभियान से विभाग के राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।अभियान के दौरान बकाया न चुकाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए 35 विद्युत कनेक्शन काटे गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा के निर्देशन में की गई जिसमें एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि वे समय रहते बकाया जमा कर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बचें।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534