चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक संस्था शिखर फाउंडेशन के तत्वावधान में 24वां बेबी टैलेंट शो आयोजित हुआ। कार्यक्रम उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का अद्भुत संगम बनकर उभरा। अध्यक्ष शैलेश नाग ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों और कला प्रेमियों की सहभागिता रही।
अध्यक्षता डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने किया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रहरि, बिट्टू किन्नर, डा तारिक शेख, मनीष सिंह, दिनेश गुप्ता, डा सीएस भारती एवं राजकुमार जायसवाल रहे। अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष शैलेश नाग ने किया।प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्रेया केसरवानी, द्वितीय पुरस्कार तनिष्क विश्वकर्मा तथा तृतीय पुरस्कार विभा सेठ को प्रदान किया गया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार निधि यादव, द्वितीय पुरस्कार साक्षी वर्मा और तृतीय पुरस्कार हर्षिता ने प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पारस नाथ भारती शिक्षा निकेतन के बच्चों की ग्रुप डांस प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही कंपोजिट स्कूल नटौली के बच्चों यश्वी और शिवा ने अपने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का दिल जीत लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
अंत में अतिथियों ने शिखर फाउंडेशन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था पिछले 24 वर्षों से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया।
आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने में अध्यक्ष, महामंत्री संदीप अग्रहरि, कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा सोनी, शशांक अग्रहरि, राजीव रंजन गुप्ता, विष्णुकान्त अग्रहरि, दीपक गुप्ता एवं मोहित चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान तमाम गणमान्य व्यक्ति बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news