Jaunpur News : ​बिना संसाधन दिये दबाव बनाकर कार्य करवाने का लगाया आरोप

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर सचिवों ने काली पट्टी बांधकर आनलाइन अटेंडेंस का विरोध जताया। सोमवार को धर्मापुर ब्लाक मुख्यालय पर सचिवों ने काली पट्टी बांधकर आनलाइन अटेंडेंस का सामूहिक रूप से विरोध जताया। इस दौरान जिला मंत्री रामकृष्ण पाल ने बताया कि हम सभी नानटेक्निकल 12वीं पास योग्यता के कर्मचारी हैं। सरकार हमसे बिना संसाधन दिये रोबोट की भांति कार्य लेना चाहती है। 200 रूपये साइकिल भत्ता देकर महीने भर ग्राम पंचायत से विकास खण्ड, विकास खण्ड से जिला मुख्यालय पर मीटिंग के लिये बुलाया जाता है जिसके लिये कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता है। बिना मोबाइल और डाटा दिये सभी कार्य हमारे व्यक्तिगत मोबाइल से लिये जाते हैं। अक्सर जूम मीटिंग असमय की जाती है। अन्य विभाग के कार्य हमसे दबाव देकर कार्य कराय जाता है। अनुशासनात्मक कार्यवाही भी कर दी जाती है। हमारे ही कार्यों को शासन अपनी उपलब्धि बता कर प्रचारित करता है। इस दोहरे रवैया का हम सभी विरोध करते हैं।
इस अवसर पर सचिव अरविन्द यादव, राकेश रोशन, मनीष चन्द, श्रुति गुप्ता, राजेश यादव, स्वतंत्र मौर्या, अखिलेश कुमार, विपिन राय, अरविन्द चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534