Jaunpur News : अन्त्येष्टि स्थल की दीवार व सरकारी सम्पत्ति तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा कुम्भापुर में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल पर अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही तोड़—फोड़ से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अंत्येष्टि स्थल की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार, पानी की टंकी का गेट तथा अमृत वाटिका का गेट तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। साथ ही परिसर में लगाए गए पौधों और पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
ग्राम प्रधान जड़ावती देवी व ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ दिनों से यह घटनाएं लगातार हो रही हैं। रात के अंधेरे में अज्ञात लोग सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचा रहे हैं जिससे अब तक दोषियों की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अंत्येष्टि स्थल गांव की एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील सार्वजनिक संपत्ति है जहां ग्रामीण अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करते हैं। इस तरह की तोड़फोड़ न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि सामाजिक व्यवस्था को भी प्रभावित कर रही है।
घटना से नाराज ग्राम प्रधान ने रामपुर थाने में लिखित शिकायत देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग किया। साथ ही कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाये तो भविष्य में और अधिक नुकसान हो सकता है। साथ ही उन्होंने अंत्येष्टि स्थल और अन्य सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने तथा आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने की भी मांग किया।
ग्रामीणों ने भी एक स्वर में प्रशासन से अपील किया कि क्षतिग्रस्त दीवार, गेट और पानी की टंकी की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उनका कहना है कि गांव के विकास कार्यों में इस प्रकार की तोड़फोड़ से ग्रामीणों का मनोबल टूटता है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534