विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत कुसरना महादेवा (जोखवान) बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब चूल्हे से निकली चिंगारी से मड़हे में आग लग गई। आग तड़के सुबह लगभग तीन बजे लगी जब पूरा परिवार सो रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रावती देवी पत्नी सुरेश यादव चूल्हे पर खाना बनाकर परिवार साथ खाकर बगल के टीनसेट में सो गई। अचानक तड़के भोर गर्माहट की आहट हुई तो नींद खुल गई और देखा तो मढ़हे में आग लग गई। चीख—पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक आग विकराल रूप धाारण कर ली और मड़हे में रखी खाद्य सामग्री समेत आदि जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल ने पहुंचकर जांच—पड़ताल कर लिया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news