Jaunpur News : ​स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एसआईआर कार्य के लिये डा. वीरेन्द्र नामित

विरेन्द्र यादव @ सरायख्वाजा, जौनपुर। लखनऊ में चिकित्सा सेवा दे रहे वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. वीरेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है जो स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनाने तथा एसआईआर के कार्य हेतु नामित किए गए हैं जो मतदाता बनाने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जोर देंगे। बता दें कि करंजाकला विकास खंड क्षेत्र के लाडलेपुर निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वीरेद्र लखनऊ में चिकित्सा सेवा कार्य से जुड़े थे लेकिन वह समय-समय पर समाजवादी पार्टी द्वारा दिए जाने वाली जिम्मेदारियां को भी संभालते रहे हैं। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उन्हें जौनपुर जिले की नई जिम्मेदारी दी है। जौनपुर विधानसभा सदर में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनाने के कार्य करेंगे। साथ ही एसआईआर के जागरूकता कार्यक्रम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए उन्हें नामित किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने से लोगों ने उन्हें मिलकर बधाई दी। डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी में जो जिम्मेदारी दी है, उसकी पूरी निष्ठा से निर्वहन करूगा पार्टी को आगे ले जाने में कोई कोर  कसर नहीं छोडूंगा।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534