Jaunpur News : ​तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का हुआ समापन

तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश मिश्रा प्रबंधक राज नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगंज ने बच्चों को पुरस्कृत करके किया। साथ ही कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। खेलकूद से बच्चों में समरसता की भावना जन्म लेती है। प्रतियोगिता में हार और जीत दोनों से बच्चों में आत्मनिर्भरता का जन्म होता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक लाल बिहारी तिवारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जय प्रकाश तिवारी ने किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा तीन दिवसों में खेले गए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534