Jaunpur News : शाहगंज के गोड़िला बाजार में नहीं लगी स्ट्रीट लाइट

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़िला गांव स्थित मुख्य बाजार की बदहाली विकास के दावों की पोल खोल रही है। लगभग 20 गांवों के लोगों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र होने के बावजूद यह बाजार आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सबसे गंभीर समस्या बाजार में एक भी स्ट्रीटलाइट न होना है जिसके चलते सूर्यास्त होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है।
विकास खंड शाहगंज के गोड़िला फाटक बाजार की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बनी हुई है। यहां सड़क किनारे लगे किसी भी बिजली के खंभे पर स्ट्रीटलाइट नहीं है। रात के समय घना अंधेरा छा जाने से जहां राहगीरों और वाहन चालकों को हादसों का डर बना रहता है, वहीं ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्ट्रीटलाइट के अभाव में रात के समय वाहनों की आपस में टक्कर होने या सड़क के गड्ढों में गिरने का खतरा बना रहता है। पुलिस को भी रात्रि गश्त के दौरान अंधेरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आकाश साहू, हरिशंकर गुप्ता, अमन गुप्ता, अनूप जायसवाल सहित अन्य ने बताया कि दिनभर बाजार में ग्राहकों की अच्छी-खासी चहल-पहल रहती है लेकिन शाम ढलते ही पूरा बाजार अंधेरे में समा जाता है। इससे दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोगों को रात के समय आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रमेश सिंह विधायक शाहगंज ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है। स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही बाजार में लाइटें लगा दी जायेंगी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534