Jaunpur News : ​अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 20 अगस्त 2025 को शाहगंज थाना क्षेत्र के पखनपुर निवासी रामकुमार पुत्र हरिलाल ने अपनी नाबालिग पौत्री श्रद्धा (17) के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोप है कि शिवा निषाद पुत्र करन निषाद निवासी अड़ंगापुर थाना कोतवाली जिला कन्नौज हाल पता रविदास नगर गंगा घाट उन्नाव ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर पोक्सो एक्ट आदि धाराएं बढ़ाई गई। उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा ने पुलिस टीम के साथ रोडवेज शाहगंज से आरोपी शिवा निषाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने युवती से बातचीत और साथ रहने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534