सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत स्थित एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को कला (Arts), शिल्प (Crafts) एवं विज्ञान प्रदर्शनी के साथ बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर विद्यालय परिवार व स्थानीय क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल थीं जिनका विद्यालय द्वारा पुष्पगुच्छ व सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। साथ ही कृषि विभाग से जय प्रकाश गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में केंद्र बिंदु रहे।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता, प्रिंसिपल सुनील यादव, वाइस प्रिंसिपल शुभम श्रीवास्तव, चीफ कोआर्डिनेटर राजेश कुमार, कोआर्डिनेटर नीलम विश्वकर्मा, जस्टिन, निधि, दिव्यांशी, गुड़िया, रामसागर सहित पूरा विद्यालय स्टाफ बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मौजूद रहा।विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल, चित्रकला, हस्तकला, पर्यावरण संरक्षण विषयक प्रोजेक्ट तथा विभिन्न रचनात्मक कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं। विज्ञान प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल जैसे जल संरक्षण प्रणाली, सोलर सिस्टम और ऊर्जा के स्रोत विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
बाल मेले में बच्चों तथा अभिभावकों के लिए खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियाँ और मनोरंजक सामग्री की भरपूर व्यवस्था की गई थी। साथ ही स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के कई स्टॉल लगाए गए थे जिनमें बच्चों द्वारा स्वयं तैयार की गई कुछ वस्तुएँ भी प्रदर्शित व विक्रय के लिए उपलब्ध थीं।
मुख्य अतिथि सुषमा पटेल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास जताया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक व रचनात्मक आयोजन बच्चों को प्रेरित करते रहेंगे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news