धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत गांवसभा समोपुर में वर्षों से अधूरे पड़े काम को ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने पूरा करके दिखा दिया जिसकी चहुंओर चर्चा की जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधान श्री यादव ने बताया कि गांव का विकास करके जहां जनता के दिलों पर वह राज कर रहे हैं, वहीं ब्लाक पर भी इनकी सराहना करते अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी नहीं थकते हैं। गांव के विकास के लिये दिन-रात एक करके अपने जेब के धन को प्रयोग करके गांव के विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि गांवसभा की जनता ने जिस उम्मीद से प्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा है, उनके विश्वास को रखते हुए खरा उतरने का पूरा प्रयास करता हूं।
एक भेंट के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि इसके पहले गांव के विकास के लिये कई लोगों को गांवसभा की दायित्व को सौंपा गया परन्तु उदासीनता के अलावा जनता को उनके द्वारा कुछ नहीं मिला। हम लोग जैसा चाहते थे, वैसा प्रधान हमें मिला है। गांव में कुछ ऐसे चकमार्ग रास्ते विवादित थे जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन वर्तमान प्रधान ने वर्षों से अधूरे पड़े ऐसे कार्य को पूरा करके गांवसभा में नहीं, बल्कि ब्लाक में अपना नाम रोशन कर दिया।ग्रामवासियों ने पत्र—प्रतिनिधि को यह भी बताया कि हम लोग इसी उम्मीद से गांवसभा का सिंहासन लाल बहादुर यादव जैसे व्यक्तित्व को सौंपा। वहीं श्री यादव जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुये गांवसभा के चौमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गरीबों को विधवा पेंशन, गरीबों को आवास, उनके दुख-सुख में भाग लेने कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लोगों की मानें तो शेखर यादव के मकान से मिठाई यादव के घर से होते हुये रास्ते की स्थिति काफी दयनीय थी जिससे होकर आने-जाने वालों के लिये काफी दिक्कत होती थी परंतु वर्तमान प्रधान के अथक प्रयास से उक्त रास्ते की समस्या हमेशा के समाप्त हो गयी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news