Jaunpur News : ​जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र—छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

जौनपुर। 47वीं जिलास्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह—2025 नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर हुआ जहां ब्लाक स्तर से चयनित होने के बाद तहसील स्तर की टीमों ने भाग लिया। प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के छात्र—छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल व युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ व एडी बेसिक हेमंत राव की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को बुकें प्रदान करके स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने गुब्बारे हवा में उड़ाकर और दौड़ प्रतियोगिता में क्लैपर बजाकर प्रतियोगिताओं की शुरूआत किया। तहसील स्तर पर प्रस्तुत मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा जहां बच्चों का उत्साह करने के लिये अतिशबाज़ी भी खूब हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. यादव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और जनपद में किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को खेलकूद में बढ़ावा दे रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सफल होने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिये। सफलता ज़रूर मिलती है। एमएलसी बृजेश सिंह ने प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए बीएसए उनकी टीम व शिक्षकों की सराहना किया। डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने और बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं।
जूनियर बालिका ग्रुप 600 मीटर दौड़ में रामनगर ब्लाक की बिन्दु पटेल प्रथम, करंजाकला ब्लाक की शिवांगी दि्वतीय, मुफ्तीगंज से अलका यादव तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में मुफ्तीगंज से आदित्य वर्मा प्रथम, महाराजगंज से अमन निषाद द्वितीय, सिकरारा ब्लाक से आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल व निपुर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. प्रमोद श्रीवास्तव, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक नेता अमित सिंह, विभिन्न बेसिक शिक्षक संघों के अध्यक्ष/पदाधिकारी, एआरपी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जिला व ब्लाक स्तरीय स्पोर्ट्स टीचर्स का विशेष योगदान रहा।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534