डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित कटघर गांव के प्राचीन राम जानकी मंदिर के नवनिर्माण शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने भगवान श्रीराम को सनातन धर्म का वाहक बताते हुए सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील किया। मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। समय के साथ जीर्ण-शीर्ण हो चुके इस प्राचीन मंदिर का लगभग 1500 वर्ग फुट में पुनर्निर्माण किया जा रहा है। दीपक दुबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक श्री सिंह ने शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि सभ्य समाज के लिये धर्म और मर्यादा का पालन अनिवार्य है। भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाकर ही समाज मजबूत बनेगा। इस अवसर पर प्रधान हरिश्चन्द्र बिन्द, राजेश सोनी, बबलू मोदनवाल, प्रमोद सोनी, दिनेश प्रताप सिंह, राम नवल दुबे, अशोक सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह में भक्ति भजन और प्रसाद वितरण भी हुआ।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news