Jaunpur News : रामपुर पुलिस ने गैरजमानती वारण्टी को किया गिरफ्तार

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैरजमानती वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गयी जिसकी कमान थाना रामपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने सम्भाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानती वारंट के अनुपालन में थाना रामपुर पुलिस की टीम ने बीते 9 दिसम्बर की सुबह विशेष दबिश अभियान चलाया। इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम गोपालापुर निवासी सूरज दुबे पुत्र परवेश दुबे को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त काफी समय से न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण वारंटी घोषित था जिसके चलते न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। पुलिस टीम ने सूझ—बूझ और सतर्कता के साथ दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि न्यायालय से लंबित वारंटों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायेगी। वारंटियों एवं फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिये पुलिस टीम लगातार क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्रनाथ मिश्रा एवं कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल रहे। इस कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यवाही से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है और कानून-व्यवस्था मजबूत होती है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534