जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिलावार नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दिया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार विद्यार्थियों तथा कॉलेजों को पोर्टल संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए गाजीपुर और जौनपुर के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी उपलब्ध कराई गई है। गाजीपुर जनपद के लिए निर्धारित समन्वयक को ईमेल तथा जौनपुर जनपद के लिए पर समस्याएं भेजी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के फार्म से जुड़ी शिकायतों के लिए एक अलग केंद्रीय ईमेल आईडी जारी की गई है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गाजीपुर और जौनपुर के सभी प्राचार्य प्राचार्या अपनी-अपनी संस्थाओं में आ रही समस्याओं का संक्षिप्त विवरण कॉलेज कोड सहित प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित माध्यम से भेजें जिससे विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित निस्तारण किया जा सके। विश्वविद्यालय ने यह कदम परीक्षा फॉर्म प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में उठाया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news