चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। 4 व 5 दिसम्बर को आयोजित शाहगंज महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचकर तैयारियों के बाबत जानकारी लिये। उन्होंने डाक बंगले में विधायक रमेश सिंह से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेने के बाद रामलीला मैदान में पहुंचकर तैयारियों निरीक्षण करते हुये मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
वहीं डाक बंगले में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक जी ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि महोत्सव में मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिला प्रभारी एके शर्मा, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अतिथि के रुप में होंगे। पहले दिन सामूहिक विवाह के लिए कुल 1083 जोड़ों का पंजीकरण हुआ है। 750 से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे जिसमें आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज की शादी होगी। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद शाहगंज की देवतुल्य जनता आशीर्वाद देगी। इसके बाद सम्मान समारोह, गंगा आरती और रात में महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।दूसरे दिन यानी 5 दिसम्बर को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया जाएगा। दोपहर में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन व कार्यकर्ता सम्मान होगा। शाम को गंगा आरती के बाद सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम जाने—माने कलाकारों द्वारा किया जाएगा। विधायक जी ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news