जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पेंशनर्स दिवस पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने वरिष्ठ कोषाधिकारी के कार्यालय में तहसील मड़ियाहूं पोस्ट गुतवन ग्राम खैरूद्दीनपुर निवासी तथा पुलिस विभाग से थानेदार के पद से सेवानिवृत्त 106 वर्षीय गोपीनाथ पाल को माला पहनाकर, अंगवस्त्रम प्रदान करके उनका सम्मान किया। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना किया। बता दें कि पुलिस विभाग में वर्ष 1942 में कांस्टेबल के पद से शुरुवात करते वाले श्री गोपीनाथ पाल जी वर्ष 1982 में थानेदार के पद से सेवानिवृत्त हुये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में ऐसे सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारी को आज प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है तथा उनकी समस्याओं को सुना गया है। "मैं ऐसे सभी सेवानिवृत्ति अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करता हूं जिन्होंने अपनी सेवाएं दीं। साथ ही मैं उनके दीर्घायु होने की भी कामना करता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, गोपीनाथ पाल, डा. अवधनाथ पाल के अलावा तमाम अन्य अधिकारी, कर्मचारी, परिजन आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में ऐसे सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारी को आज प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है तथा उनकी समस्याओं को सुना गया है। "मैं ऐसे सभी सेवानिवृत्ति अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करता हूं जिन्होंने अपनी सेवाएं दीं। साथ ही मैं उनके दीर्घायु होने की भी कामना करता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, गोपीनाथ पाल, डा. अवधनाथ पाल के अलावा तमाम अन्य अधिकारी, कर्मचारी, परिजन आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news