Jaunpur News : ​सनराइज स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद के विजेता खिलाड़ी किये गये सम्मानित

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्साह और अनुशासन से परिपूर्ण इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक डॉ. ज्ञानचंद्र चित्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. चित्रवंशी ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी, मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी, प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश पाठक एवं उप-प्रधानाचार्या रचना सिंह उपस्थित रहीं।
खेल प्रतियोगिताएं येलो, ग्रीन, रेड व ब्लू हाउस के मध्य आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में येलो हाउस ने क्रिकेट, ग्रीन हाउस ने खो-खो, ब्लू हाउस ने कबड्डी तथा रेड हाउस ने बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन पर विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534