केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतौरा गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को 5 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन करके स्पोर्ट मीट की औपचारिक शुरुआत की गयी। स्पोर्ट मीट में क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, रस्साकशी (टैग ऑफ वार), साइक्लिंग, सैक रेस, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, लॉन्ग जम्प, वॉलीबॉल, दौड़ समेत विभिन्न खेल कराये गये। खेलों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह ने वातावरण को रोमांचित कर दिया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को ऐसे आयोजनों के लिये बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम होता हैं जिससे बच्चों की प्रतिभा और क्षमताओं को निखारने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि समापन दिवस पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान भी प्रदान किये जायेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सर्वेश्वर सिंह, प्रिंसिपल एसपी सिंह, राजू सरोज, अनिल गौतम, सत्यम यादव, डी.के. दुबे, सोनम सिंह, निवेदिता सिंह, रश्मि गौतम, लक्ष्मी गिरी, नेहा यादव, नीतू राय सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news