Jaunpur News : ​राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र स्थित इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विकास खंड के 48 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से कुल 134 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई।
प्रथम चरण में सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा कराई गई। इसके बाद चयनित 25 विद्यार्थियों के बीच द्वितीय चरण में मंचीय प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें से अंतिम रूप से 10 विद्यार्थियों का चयन विजेता के रूप में किया गया। घोषित परिणाम में अनुष्का पाण्डेय, आंचल मौर्य, हर्ष यादव व काजल मौर्य ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सृष्टि मौर्य द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि आराध्या यादव, पूजा अग्रहरि एवं कृष्णा ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का संचालन एवं पर्यवेक्षण खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एआरपी सतीश सिंह, संजय सिंह, सुधाकर सिंह, पारसनाथ यादव, त्रिवेणी प्रसाद, अनिल कुमार, पंकज सिंह, रविंद्र, राकेश कुमार, रणजय सिंह, दुष्यंत सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शीर्ष 10 चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया जबकि अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534