राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आदर्श भारतीय विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय का प्रांगण गुरुवार को सामाजिक सद्भाव और मानवता की मिसाल बन गया। नगर के नामचीन व्यापारी शिवम जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल अपनी शादी को यादगार और सार्थक बनाते हुए 5 निर्धन व बेसहारा जोड़ों का विवाह अपने निजी खर्च पर कराकर समाज में अनूठा संदेश दे गये।
दो दिनों से चल रही व्यवस्थाओं और सजावट के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंच पर एक-एक करके सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लिये। खास बात यह रही कि विवाह करने वाले जोड़ों में एक मूकबधिर दम्पत्ति भी शामिल था जिसके सम्मान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में नगर के लोगों, व्यापारियों, समाजसेवियों और रिश्तेदारों की बड़ी तादाद मौजूद रही। पूरा परिसर मंगलगान, शहनाई और शुभकामनाओं से गूँज उठा।इन जोड़ों ने लिये 7 फेरे
सूरज पुत्र सिजोर निवासी आदिनाथपुर–गुंजन पुत्री मिठाईलाल निवासी सिधाई, शाहगंज। रवि (दिव्यांग) पुत्र वीरेंद्र निवासी जमदहां–मोना बिन्द पुत्री श्यामलाल निवासी झांसेपुर। दिनेश पुत्र राम आसरे निवासी मझलीपट्टी मल्हनी–लक्ष्मी पुत्री मालता निवासी मैनुद्दीनपुर। बृजेश राजभर पुत्र धनंजय राजभर निवासी भकुरा–करिश्मा पुत्री चन्दूलाल निवासी डण्डसौली एवं अभिषेक बिन्द पुत्र संजय बिन्द निवासी कुत्तूपुर–पूनम पुत्री विश्वनाथ निवासी तारगहना।
मंगलसूत्र सहित तमाम सामग्री भी दिये गये
सभी दम्पत्तियों के लिये वस्त्र, वरमाला, मंगलसूत्र, श्रृंगार सामग्री और आवश्यक विवाह संसाधन व्यापारी शिवम जायसवाल की ओर से उपलब्ध कराये गये। इस सेवा भाव ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा को जन्म दिया। कार्यक्रम देर शाम तक आशीर्वाद, बधाइयों और पारंपरिक मंगल गीतों के बीच चलता रहा।
आगे और बड़े स्तर पर करेंगे ऐसा आयोजन: राजकुमार जायसवाल
आयोजन के मुख्य संरक्षक राजकुमार जायसवाल ने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करना परिवार की प्राथमिकता है। उनकी इच्छा है कि आने वाले वर्षों में और अधिक जरूरतमंद जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन और बड़े स्तर पर किया जाय।
जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, प्रबंधक अनिल उपाध्याय, चेयरमैन वसीम अहमद, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मनीष गुप्ता धर्मरक्षक, छोटे लाल गुप्ता, अजय साहू, राजकेसर, सत्यम साहू, गजेंद्र पाण्डेय, कपूर चन्द एडवोकेट, कुसुम सिंह समेत अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस पहल की सराहना किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news