जौनपुर। गुजर समाज को एक नयी दिशा और सुदृढ़ बनाने के लिये नमाज जुमा आल इण्डिया गूजर महासभा जिला मासिक बैठक बगीचा उमर खां में नसीम अहमद गूजर की अध्यक्षता में हुई। आल इण्डिया गूजर महासभा के जिलाध्यक्ष साजिद अलीम की मौजूदगी में प्रदेश महामंत्री शकील अहमद गूजर की संस्तुति पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मजाहिर राणा की सहमति पर एहसान गूजर पुत्र मोहम्मद इमरान को नगर अध्यक्ष का नियुक्ति किया गया। साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। सभी को आशा एवं विश्वास जताते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महासभा की नीतियों का प्रचार प्रसार और विस्तार करेंगे। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ संरक्षक मोहम्मद कुर्बान, मुख्तार अहमद, अकील अहमद, अब्दुला, मोबीन अहमद, दिलशाद अहमद, सरफुद्दीन, एडवोकेट मोहम्मद सरवर अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को बधाई दिया। वहीं मो. एहसान ने महासभा की नीतियों का अनुसरण करने और गुजर समाज को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। अन्त में जिलाध्यक्ष साजिद अलीम जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news