अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. आरबी कमल के कुशल नेतृत्व में नोडल वार्षिक उत्सव डा. मुदित चौहान एवं डा. पूजा पाठक द्वारा वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन अत्यंत उत्साह, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की एक उत्साहपूर्ण श्रृखला देखने को मिली। छात्रों ने अत्यधिक ऊर्जा और जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिनभर चले आयोजनों में प्रमुख रूप से एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ, बैडमिंटन टूर्नामेंट, क्रिकेट मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-नृत्य संगीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियाँ बड़े ही आनन्दमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मेडिकल कालेज जौनपुर के वार्षिक उत्सव का यह तीसरा दिन न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि छात्रों में आपसी समन्वय, खेल भावना और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि समय निकालकर चिकित्सकों ने भी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी सहभागिता ने उत्सव की गरिमा, उत्साह और प्रेरणदायक माहौल को और अधिक ऊँचा किया। प्रधानाचार्य प्रो. आरबी कमल ने अपने संबोधन में कहा कि मेडकल कालेज जौनपुर के छात्र-छात्राएँ इस वार्षिक उत्सव में भाग लेकर न केवल आनंद प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि इसे अपने स्वास्थ्य को चुस्त-दुरूस्त रखने, खेल भावना विकसित करने और सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में भी देख रहें है। विभिन्न प्रतियोगिताएँ विधार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज प्रशासन का प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष और अधिक सुदृढ़ रूप में किया जए, ताकि किसी भी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर न छूटे। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य हैं। प्रधानाचार्य महोदय ने कार्यक्रम के कुशल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजन समिति, सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग, अनुशासन और शांतिपूर्ण सहभागिता से यह आयोजन प्रतिदिन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है मैं सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और आशा करता हूँ कि आगे कार्यक्रम के शेष दिनों में इससे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। मेडिकल कालेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एए जाफरी, डीन रिसर्च प्रो. रूचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो. तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो. उमेश कुमार सरोज, प्रो. भारती यादव, डा. साधना अजय, डा. विनोद, डा. अरविन्द पटेल, डा. आदर्श कुमार यादव, डा. सीबीएस कर्नल पटेल, डा. अनुज सिंह, डा. सरिता पाण्डेय, डा. राजश्री यादव, डा. स्वाती विश्वकर्मा, डा. अचल सिंह, डा. रोहित कुमार सरोज, डा. चन्द्रभान, डा. आशुतोष सिंह, डा. विनोद वर्मा, डा. अर्चना, डा. अनिल, डा. प्रियंका सिंह, डा. रेनू, डा. बृजेश कन्नौजिया, डा. अजय, डा. पंकज, डा. जयंत शर्मा, डा. संदीप सिंह, डा. दिग्वेश, डा. मतीन अहमद आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news